कॉन्स्टेबल ज़ाकिर हुसैन उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया November 25, 2021 • jitender कंगना राणावत की वजह से इस बहादुर योद्धा की तरफ तो किसी का ध्यान ही नहीं गयाये कॉन्स्टेबल ज़ाकिर हुसैन हैं,गोली लगने के बावजूद भी ज़ाकिर हुसैन ने आतंकियों को ढेर करने से पहले मैदान नहीं छोड़ा था। इस लिए उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।