एक महिला ने सब्जी मंडी में ठेले वाले से पूछा भैया आलू क्या भाव दिए ? उसने कहा बहन जी 20 रुपये किलो। वह महिला बोली सामने वाला तो 10 रुपये किलो दे रहा है। सब्जी वाला बोला तो उसी से ले लो।
महिला : आज उसके पास हैं नही। सब्जी वाला : बहन जी जिस दिन मेरे पास नही होते उस दिन मैं 5 रुपये किलो बेचता हूँ।
प्रियंका गांधी की घोषणाएं उस सब्जी वाले की तरहस सब्जी वाले की तरह हैं जिसके पास आलू हैं ही नही। इन दोनों भाई बहनों को पता है अभी सरकार बननी नही तो देना तो कुछ पड़ेगा नही। कुछ भी कह दो क्या फर्क पड़ता है। चाहे फ्री लैपटॉप दे दो... स्कूटी दे दो... 10 लाख का इलाज दे दो... चाहे बेरोजगारों को 72000 रुपये साल दे दो... चाहे सरकार बनते ही किसानों का 10 दिन में कर्जा माफ कर दो, जैसे राजस्थान में किया...