स्वस्थ जीवन ही सुखमय जीवन होता है गौ दुग्ध आपको स्वस्थ बनाता है अतः गाय पालें ,सेवा करें और दूध का सेवन करें| अब तक के अनुभव में हमने देखा है कि #गौ_सेवा करने वाला सुखी-स्वस्थ-उन्नति पूर्ण जीवन जीता है| समुंद्र मंथन के समय जो चौदह रत्न प्राप्त हुए थे उनमें से गाय भी एक रत्न है, यदि आप में भी गौ प्रेम है तो कम से कम एक गाय अवश्य पालें| आप सभी को अन्नकूट की हार्दिक शुभकामनाएँ आचार्यबालकृष्ण
कम से कम एक गाय अवश्य पालें| आप सभी को अन्नकूट की हार्दिक शुभकामनाएँ : आचार्य बालकृष्ण