मोदीनगर . पतंजलि वेलनेस सेंटर, सीकरी कला ,मोदीनगर मे ऋषि धनवंतरी जयंती के उपलक्ष्य में भव्य प्रोग्राम किया गया। सबसे पहले योग व यज्ञ से जयंती का प्रोग्राम शुरू किया गया। जिसमे पतंजलि वेलनेस सेंटर से डॉक्टर इंद्रपाल गोयल के सानिध्य में पतंजलि वेलनेस सेंटर का स्टाफ, एवम
दिल्ली प्रांत कार्यकारणी सदस्य भाई राजवीर सिंह, पतंजलि योग समिति जिला गाजियाबाद के सातो संघटन के पदाधिकारी,निरंजन सिंह आर्य, सुरेंद्र पाल त्यागी, भानु प्रकाश जी, राम अवतार जी,भीष्म यादव जी, अहलकार जी, अनिल सत्य, गोपाल गुप्ता जी ने भाग लिया।
आज के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रूप मे रहा ।
आज धनवंतरी जयंती के उपलक्ष में आयुर्वेद के पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया।
विनोद कुमार गोस्वामी
सांसद प्रतिनिधि, बागपत लोक सभा क्षेत्र, मोदीनगर