बखरवा गाँव में राष्ट्रीय लोकदल के बहुजन उदय अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह व विपिन चौधरी पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे । ज़िलाध्यक्ष जी ने मोज़ुदा प्रधान रेखा कश्यप व उनके पति नरेश कश्यप को राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता दिलाई । वहाँ पर उपेस्थित सभी लोगों ने आरएलडी को समर्थन का आश्वासन व 2022 चुनाव के संकल्प से अवगत कराया , इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान धरमपाल महाशय जी ने की , इस कार्यक्रम में नरेश कश्यप , हरिराम कश्यप , धीरज कश्यप , धरमपाल कश्यप , किर्शनपाल कश्यप , सुरेंद्र कश्यप , महावीर कश्यप , संजीव आदि उपस्थित थे।
बखरवा गाँव में राष्ट्रीय लोकदल के बहुजन उदय अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया