डॉ प्रवीण शुक्ल जी के स्वर्ण जन्मोत्सव को ‘प्रवीण पर्व’ के रूप में काव्य गोष्ठी का लाइव प्रसारण फेसबुक पर भी

गाजियाबाद. अंतर्राष्ट्रीय कवि एवं संयोजक डॉ प्रवीण शुक्ल जी के स्वर्ण जन्मोत्सव को ‘प्रवीण पर्व’ के रूप में देश-विदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस पर्व के अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में दिनाँक 6 नवम्बर, शनिवार को अमेरिका निवासी जितेंद्र जी की पहल पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जूम पर आयोजित इस काव्य गोष्ठी का लाइव प्रसारण फेसबुक पर भी होगा। फेसबुक लाइव का लिंक पोस्टर पर है।

समय: भारतीय समय शाम 7.30 बजे से।
न्यूयार्क समय: सुबह 10 बजे से।
कवि/शायर: सुश्री कीर्ति काले, अनिमेष शर्मा, राज कौशिक, पीके आज़ाद, प्रगीत कुंवर, अभिनव शुक्ल, अर्चना पांडे व आस्था नवल।
संयोजक: हरप्रसाद शास्त्री चेरिटेबल ट्रस्ट का आभासी पटल गुलमोहर।