इतिहास:
महेन्द्रलाल सरकार, भारत में होम्योपैथी को अहम चिकित्सा विधा के तौर पर स्थापित करने वालों में अग्रणी थे। वह एक चिकित्सक, समाज सुधारक तथा वैज्ञानिक चेतना के प्रसारक नेता थे। 'इण्डियन एसोसियेशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ साईन्स' की स्थापना महेन्द्रलाल सरकार ने ही की थी। यद्यपि उन्होंने एलोपैथी की शिक्षा ली थी, फिर भी उन्होंने होम्योपैथी को अपनाया और उसी के माध्यम से चिकित्सा की।