त्योहार आपसी द्वेष मिटाने की सीख देते हैं: डा. सत्यपाल सिंह


मोदीनगर
डा. सत्यपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्योहार आपसी द्वेष मिटाने की सीख देते हैं। किसी से व्यक्तिगत किसी बात को लेकर आपस में कोई नाराजगी हो सकती है, लेकिन पार्टी के लिए सबको एकजुट होकर आगे बढ़ना है।

हापुड़ रोड स्थित एवीएस गार्डन में मंगलवार को विधायक डा. मंजू शिवाच ने दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सांसद डा. सत्यपाल सिंह, जिला प्रभारी व राज्य सभा सदस्य कांता कर्दम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

डा. सत्यपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्योहार आपसी द्वेष मिटाने की सीख देते हैं। किसी से व्यक्तिगत किसी बात को लेकर आपस में कोई नाराजगी हो सकती है, लेकिन पार्टी के लिए सबको एकजुट होकर आगे बढ़ना है।

राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम ने भाजपा की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राष्ट्र, सभ्यता, संस्कृति को बचाने के लिए जो काम भाजपा ने किया, वह कोई नहीं कर सकता। इस दौरान अतिथियों ने मुरादनगर प्रमुख राजीव त्यागी, भोजपुर प्रमुख सुचेता सिंह, लोनी, रजापुर के प्रमुखों के अलावा मंडल अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष व क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विधायक ने आए हुए अतिथियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताया। कहा कि जो सम्मान क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं ने उनको दिया, उसके लिए वह सदैव उनकी आभारी रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश सिंहल ने की। मौके पर चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, डा. देवेंद्र शिवाच, मोदीनगर प्रभारी अमित त्यागी, विपिन त्यागी, आशीष चौधरी, अमितेज जैन, अमित चौधरी, सुधीर चौधरी, नरेश अमराला, मनीष चौधरी आदि अनेक लोग मौजूद रहे।