कवि कुशल कौशल जी गांधी ग्राउन्ड में आयोजित मेले, कवि सम्मेलन के दौरान मंच पर

मोदीनगर. आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार नगरपालिका मोदीनगर द्वारा आयोजित विकास दीपोत्सव मेले में विभिन्न स्थानों से पधारे कवियों, सभासदों, एवं भाजपा के शीर्ष स्तर के नेता श्री मनमोहन मित्तल जी के साथ (नगर अध्यक्ष, युवा) उद्योग व्यापार मण्डल भाई प्रवीण मित्तल एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि कुशल कौशल जी गांधी ग्राउन्ड में आयोजित मेले, कवि सम्मेलन के दौरान मंच पर।

9 लोग, जिनमें Praveen Mittal और Naveen Jaiswal भी शामिल हैं और लोग खड़े हैं की फ़ोटो हो सकती है