केदारनाथ ज्योतिर्लिंग का अभिषेक करने पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उपलक्ष में जनपद में शिवालयों पर हुआ भव्य आयोजन

गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद



केदारनाथ की धरती से प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश में कराए जा रहे विकास को गिनाया, वहीं स्वागत भाषण में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने महा कवि गोपाल दास नीरज की पंक्तियों को भी पढ़ा. जनपद के 05 शिवालयों पर केदारनाथ धाम पर आयोजित कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण सांस्कृतिक विरासत की वाहक भजन-मंडलियों को प्रोत्साहन एवं संरक्षण प्रदान करने के लिए भजन-कीर्तन का भी हुआ आयोजन. मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के द्वारा केदारनाथ धाम उत्तराखंड में आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का जिले के 05 शिवालयों पर एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण एवं दीपोत्सव की श्रंखला में पारंपरिक भजन कीर्तन मंडलियों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, माननीय सांसद राज्यसभा अनिल अग्रवाल, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दूधेश्वर नाथ मंदिर में रुद्राभिषेक व पूजा अर्चना की गई। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद के दूधेश्वर नाथ धाम, कैलाश मानसरोवर भवन इंदिरापुरम, हनुमान मंदिर लोनी, छतरी वाला मंदिर मोदीनगर एवं गोविंदपुरम मंदिर में एलईडी के माध्यम से केदारनाथ धाम, उत्तराखंड में आयोजित प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं शिवालयों पर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की वाहक भजन-कीर्तन मंडलियों को प्रोत्साहन एवं संरक्षण प्रदान करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा सभी एसडीएम को अपनी-अपनी तहसीलों में प्राचीन शिवालय को चिन्हित कर कार्यक्रम का आयोजन कराने के लिए निर्देशित किया गया था।  जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों द्वारा दीपोत्सव पर्व होने के बावजूद भी बड़े ही विवेकपूर्ण ढंग से माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया। प्रधानमंत्री जी ने बाबा केदारनाथ धाम पहुंचकर जहां एक ओर और अरबों की लागत से विभिन्न जनहित की परियोजनाओं का शिलान्यास किया तो वहीं दूसरी ओर अयोध्या की ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक धरोहर को समेटने वाली दीपावली का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश में वाराणसी एवं भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण नगरी कुशीनगर का भी कायाकल्प किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आने वाले 10 वर्षों में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड पर्यटन के क्षेत्र में आर्थिक बिंदु के रूप में उभरते हुए नए आयाम स्थापित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ मंदिर पहुंच अभिषेक कर पूजा-अर्चना की, तो जनपद के मुख्य मंदिरों और शिवालयों में भोले बाबा के भक्तों ने कार्यक्रम किया एवं मंदिर परिसर भक्ति भाव से भर गया। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगने लगा। मंदिर में आए भक्तों ने बताया जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी केदारनाथ धाम में भगवान शिव की आराधना करने गए है, इसको लेकर हम सबको बड़े गर्व की अनुभूति हो रही है। हम प्रार्थना करते हैं कि जिस तरह भोले बाबा हम सब की रक्षा करते हैं, ठीक उसी तरह मोदी जी केदार बाबा के आशीर्वाद से देश में विकास के नए आयाम स्थापित करते रहें। कार्यक्रम के अंत में मंदिर परिसर में भंडारा का भी आयोजन किया गया भक्तों ने कार्यक्रम को देखने के उपरांत भंडारा रूपी प्रसाद भी प्राप्त किया। इस पवित्र अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर विपिन कुमार, नगर मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर विनय सिंह, उप जिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला, तहसीलदार लोनी शिव नरेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं बाबा भोले शंकर के भक्त उपस्थित रहे।