" गायत्री पैलेस " फफराना रोड, मोदीनगर में निःशुल्क वैकसिन शिविर का आयोजन किया गया

मोदीनगर. " गायत्री पैलेस " फफराना रोड, मोदीनगर में निःशुल्क वैकसिन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठी, श्री विपिन चौधरी, श्री अनुज तौमर तथा गायत्री पैलेस के संचालक श्री डी के तोमर जी इस दौरान उपस्थित रहे - सभी का आभार। इस शिविर में करीब 250 लोगों ने इसका लाभ उठाया।