छाया पब्लिक स्कूल, मोदीनगर में रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी व समाजवादी पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया
मोदीनगर. छाया पब्लिक स्कूल, मोदीनगर में रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी व समाजवादी पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।। जिसमे रोटरी ब्लड बैंक, नोएडा की टीम ने कुल 76 रक्त दान दाताओं के रक्त की जांच कर कुल 62 रक्त दान दाताओं को योग्य समझ कर 62 यूनिट रक्त प्राप्त किया।। रोटरी अध्यक्ष भाई भानू गुप्ता जी, उपाध्यक्ष भाई अरुण वर्मा जी, भाई विकास गुप्ता जी, छाया पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष भाई अरुण त्यागी जी व सपा के वरिष्ठ नेता भाई प्रदीप शर्मा जी सहित सभी सम्मानित पत्रकार साथियों का ह्रदय से आभार।