
पशु किसान क्रेडिट कार्ड, सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम की तरह ही है। इसमें अधिकतम 3 लाख रुपये तक की रकम गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी के पालन के लिए मिलेगी। इतना ही नहीं, इसमें 1.60 लाख रुपये तक की रकम लेने के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी।
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मोदी सरकार किसानों के हितों में हमेशा ही काम करती है। साथ ही किसानों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद देने का प्रयास करती रहती है। इस क्रम में अब सरकार ने घोषणा की है कि किसान क्रेडिट कार्ड पर 1.60 लाख रुपये तक का लोन लेने के लिए गारंटी की जरूरत नहीं है।एक साल या कर्ज चुकाने की तारीख तक 7 फीसदी की दर से ब्याज लगाया जाएगा। देय तारीख के अंदर पैसा नहीं चुकाने के मामले में कार्ड दर पर ब्याज देना होगा। देय तिथि के बाद छमाही से चक्रवृद्धि ब्याज लगेगा।लेकिन, अगर किसान एक लोन को एक साल के भीतर चुका देता है तो उसे इस पर महज 4 फीसदी का ब्याज देना होगा।
कौन हैं केसीसी लेने का पात्र
-अपनी जमीन पर फसल की पैदावार करने वाले किसान ले सकते हैं केसीसी-किसी और की जमीन पर खेती करने वाला व्यक्ति यानी बटाईदार भी ले सकता है केसीसी का लाभ-पशुपालन, डेयरी और मछलीपालन वाले सभी किसान चाहे उनके पास कितनी भी जमीन हो ले सकते हैं केसीसी का लाभ-किसान की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए-लोन देने से पहले बैंक का सत्यापन करेगा।देखेगा कि आप किसान हैं या नहीं।क्या है पाशु किसान क्रेडिट कार्डपशु किसान क्रेडिट कार्ड, सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम की तरह ही है. इसमें अधिकतम 3 लाख रुपये तक की रकम गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी के पालन के लिए मिलेगी। इतना ही नहीं, इसमें 1.60 लाख रुपये तक की रकम लेने के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी। हरियाणा सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है।