मोदीनगर . क़िल्होदा - ईसापुर साधन सहकारी समिति लिमिटेड ब्लॉक भोजपुर जनपद गाज़ियाबाद पर बतौर अतिथि रहना हुआ। गत वर्षों की तरह इस बार भी समिति लाभ मैं काम कर रही है किसानों को यूरिया की स्थान पर आए हुए नए उर्वरकों से किसानों को अवगत कराया। वार्षिक लेखा जोखा लोगों के साथ साझा किया ,लोगों के सुझाव माँगे गए ताकि समिति और अच्छे से किसानों के हित में कार्य कर सके। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी द्वारा कृषक बिलों की वापसी पर चर्चा के दौरान एक मत से प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रशंसा करते हुए सरकार को देश के सभी वर्गों के हित में कार्य करने वाली सरकार बताया।