सीतापुर में भाजपा के बूथ अध्यक्षों का एक विशाल सम्मेलन

सीतापुर. सीतापुर में आज भाजपा के बूथ अध्यक्षों के एक विशाल सम्मेलन को सम्बोधित किया। जो उमंग और उत्साह मैंने वहाँ देखा है, उसे देख कर मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूँ कि 2022 में उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनावों में भाजपा फिर से दो तिहाई बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। जिस भूमि को सूफी और संतों की भूमि माना गया है उस सीतापुर की धरती को नमन करता हूं। हमारी संस्कृति में यह माना गया है कि यदि आपने सीतापुर में स्थित नैमिषारण्य के दर्शन नहीं किए हैं तो आपकी आध्यात्मिक यात्रा पूरी नही होगी

जैसे सेना में एक सैनिक का महत्व है वैसे ही विकास और सुशासन लाने के लिए बूथ कार्यकर्ताओं का महत्व होता है। बूथ कार्यकर्ता का महत्व इतना है कि एक कहावत है कि यदि आपका बूथ जीता तो समझो चुनाव जीता।

जब मैं पहली बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना था तो मैंने

पार्टी संगठन को बूथ स्तर मजबूत बनाने के लिए बूथ कमेटियों के गठन के काम की शुरूआत की थी।

भारत के इतिहास में पहली बार पी.एम. किसान सम्मान निधि की योजना चलाई गई और देश के हर किसान को उसके खाते में प्रति वर्ष 6000 रूपए की सहायता दी जा रही है। उत्तर प्रदेश के 45 लाख गन्ना किसानों को 1 लाख 38 हजार करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है।

कानून और व्यवस्था की स्थिति सुधरने के कारण उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े चार साल में करीब पौने पांच लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं। यहां तक कि कोरोना काल में जब निवेशक निवेश करने से कतरा रहे थे, उत्तर प्रदेश में 56 हजार करोड़ रूपए का निवेश आया है.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में दो Defence Corridor बनाए गए है। उनमें से एक तमिलनाडु में बना है और दूसरा उत्तर प्रदेश में बनाया गया है। जल्द ही उत्तर प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल बनाने का कारखाना लगने जा रहा है। रूस के सहयोग से राइफ़ल बनाने का कारख़ाना अमेठी में लगने जा रहा है।