चाहे किसी भी पार्टी से पंडित सुदेश शर्मा टिकट ले आए या निर्दलीय भी लड़े तो हम सहयोग करेंगे

 मोदीनगर. हंसता मुस्कुराता चेहरा दिलों में जज्बात है शहर के लिए विकास है गरीबों के लिए मिसाल जमीनी स्तर से जुड़ा हुआ यह नूरानी चेहरा मोदीनगर की जनता के दिमाग में बसा हुआ है क्योंकि कार्य ही इतने सराहनीय है की गिनती की नहीं जा सकती मैंने किसी भी व्यक्ति को अगर उसका कोई कार्य रुका हुआ है इन के पास भेजा उसका कार्य पूर्ण हुआ अपने स्तर से उस कार्य को अंजाम दिया यही पंडित सुदेश शर्मा का कार्य है मैं कोई राजनीति वाला नहीं लेकिन जो जनता की आवाज है ब्यान कर रहा हूं आज तक किसी नेता का पानी तक नहीं पिया हूं लेकिन जो सच है उससे मुंह नहीं मोड सकता और जनता का यह भी कहना है चाहे किसी भी पार्टी से पंडित सुदेश शर्मा टिकट ले आए या निर्दलीय भी लड़े तो हम सहयोग करेंगे आने वाले समय में देखते हैं हम लोग कि कितने दीवाने हैं इस हंसते हुए चेहरे के जहां अडजाए वह काम पूरा करके ही दम लेता है यह दिलेर नूरानी चेहरा.

1 व्यक्ति, खड़े रहना और अंदर की फ़ोटो हो सकती है