मोदीनगर. आज ग्राम विधापुर में हिंदु जागरण मंच के कार्यक्रम में शामिल हुआ जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय पूर्व प्रमुख श्री कृष्णवीर सिंह जी , आदरणीय सतीश बखरवा जी आदरणीय बबलू चौधरी जी, जागरणमंच के वरिष्ठ पदाधिकारीगण , आदरणीय गुरु जी विधापुर जिनके सौजन्य से आयोजित सभा में उन्हे भोजपुर खंड संयोजक का दायित्व उन्हें दिया गया, आदरणीय भाई साहब श्री कृष्णवीर जी ने उन्हें शुभकामनायें दी और सभी ग्रामवासियों का अभिवादन किया।
ग्राम विधापुर में हिंदु जागरण मंच के कार्यक्रम सम्पन्न