दीवाली मिलन के शुभ अवसर पर नेह नीड़ के बच्चों, अभिभावकों, प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं संस्था के बच्चों के साथ मिलने का सौभाग्य मिला l
बच्चो द्वारा करी सजावट व रंगोली बहुत ही सराहनीय थी l
श्रमिकों एवं अन्य जरूरतमंद माता पिता ने अपने बच्चो को संस्था के माध्यम से शिक्षित करने का प्रण लिया l
यह अभिभावकों एवं नेह नीड़ दोनों के द्वारा देशभक्ति का उदाहरण है l
हम और आप सब मिल कर बच्चों को शिक्षित करने मे सहयोग करे l