पहले बल्लेबाजों ने जमाया रंग, फिर गेंदबाजों ने कसा शिकंजा, भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया

पहले बल्लेबाजों ने जमाया रंग, फिर गेंदबाजों ने कसा शिकंजा, भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया

अफगानिस्तान की टीम 211 के स्कोर का पीछा करने उतरी लेकिन शुरुआती ओवरों में मिली झटके के बाद से कभी भी संभलती हुई नहीं नजर आई। पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी।

टी-20 वर्ल्ड कप का 33वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 210 रन बनाए। अफगानिस्तान की टीम 211 के स्कोर का पीछा करने उतरी लेकिन शुरुआती ओवरों में मिली झटके के बाद से कभी भी संभलती हुई नहीं नजर आई। पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी। नतीजतन अफगानिस्तान को भारत ने 66 रनों से हरा दिया। रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने।

अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद शहजाद और हजरतउल्लाह जजई ने पारी की शुरुआत की। भारत को तीसरे ओवर में पहली सफलता मोहम्मद शमी ने दिलवाई। मोहम्मद शहजाद को 0 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अगले ही ओवर की पहली गेंद पर हजरतउल्लाह जजई को 13 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। रविंद्र जडेजा ने रहमनुल्लाह गुरबाज को 19 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया। अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा चुकी थी तभी रविचंद्रन अश्विन ने एक और झटका देते हुए गुलबदीन नायब को एलबीडब्ल्यू आउट किया। रविचंद्रन अश्विन ने अपने अगले ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए नजीबुल्लाह जादरान को 11 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। 126 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान ने अपना छठा विकेट गंवा दिया और मोहम्मद शमी को दूसरी सफलता मिली। लेकिन बल्लेबाजी करने आए राशिद खान खाता खोले बिना शमी का तीसरा शिकार बने और अफगानिस्तान ने 127 पर सातवां विकेट गंवाया।

भारत ने दिया 211 का लक्ष्य

रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के अर्धशतक तथा दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में दो विकेट पर 210 रन बनाए जो मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर है। रोहित (74) और राहुल (69) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की। रोहित ने 47 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के मारे जबकि राहुल ने 48 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के जड़े। हार्दिक पंड्या (13 गेंद में नाबाद 35 रन, चार चौके, दो छक्के) और ऋषभ पंत (13 गेंद में नाबाद 27 रन, एक चौके, तीन छक्के) ने आखिरी ओवरो में ताबड़तोड़ रन जुटाए। पंत ने अंतिम ओवर में हामिद की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने बुधवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने एक बदलाव करते हुए असगर अफगान की जगह शराफुद्दीन अशरफ को टीम में जगह दी है। भारत ने दो बदलाव करते हुए वरूण चक्रवर्ती और इशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल किया है।