गाजियाबाद. सेक्टर 23 संजय नगर हनुमान मंदिर एफ ब्लॉक पर स्थित 125 फुट ऊंचे शिखर पर लोडी स्पीकर स्थापित करने का हौसले वाला कार्य संजय नगर के चार युवकों द्वारा किया गया जिनका नाम सुमित शर्मा जितेंद्र महादेव हिमांशुठाकुर व नितिन सिंह है इन चारों युवकों ने 5 घंटे 125 फुट ऊंचाई पर रख कर श्री माइक बांधने का कार्य किया इनकी हिम्मत से प्रभावित होकर मंदिर समिति द्वारा चारों युवकों को माता की चुनरी पुष्पा हार वह भेंट देकर उत्साहित किया गया इस अवसर पर पंडित कृष्ण कुमार शर्मा इंद्रेश तिवारी पंडित सुरेंद्र तिवारी डॉ हरीश शर्मा प्रदीप गर्ग नवनीत शर्मा प्रोफेसर नरेंद्र सिंह लोग उपस्थित थे.
125 फुट ऊंचे शिखर पर लोडी स्पीकर स्थापित करने का हौसले वाला कार्य संजय नगर के चार युवकों द्वारा किया