लखनऊ. कर्नल रंजन मनोचा भारतीय सेना के जांबाज़ Commando - ParaTrooper थे ।
प्रयागराज में posted थे ।
दुर्भाग्यवश , एक Operation में उनकी वीरगति हो गयी ।
उनका एक मकान राजधानी लखनऊ स्थित कैसरबाग एवेन्यू में था जिसमे पिछले 20 साल से राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण ने कब्जा कर रखा था ,जिसे वे कोर्ट के आदेश के बावजूद खाली नही कर रहे थे ।
कर्नल रंजन मनोचा पिछले कई वर्षों से ये कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे । तभी आपका निधन हो गया ।
आपके निधन के 6 महीने बाद आपके परिवार को Army Quarter खाली करना था । इधर राज्य परिवहन आपका घर कब्जा किये बैठा था ।
ऐसी परिस्थिति में Army की Top Brass यहाँ तक कि Gen नरवाणे तक ने लखनऊ DM से बात की पर उन्होंने इस विषय मे खुद को असहाय बताया ।
ऐसे में तंग आ के कर्नल मनोचा की पत्नी ने एक video के माध्यम से योगी जी से अपील की ..... आपका वो Video तुरंत Viral हो गया और घंटे भर में जोगी बाबा तक पहुंच गया ।
जोगी जी ने रौद्र रूप धारण किया और सबसे पहले तो Mrs मनोचा को फोन लगाया और बोले , बहन , बस दो घंटे
उसके बाद राज्य परिवहन को कहा कि अगर दो घंटे में मकान खाली नही हुआ तो फरसा से G काट लूँगा ।
मकान दो घंटे में खाली हो गया ।