अगर किसी दोस्त, रिश्तेदार ने वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया है तो घबराएं नहीं आप दो तरीकों से उन्हें अपना मैसेज पहुंचा सकते हैं


 
नयी दिल्ली। आज के यूथ की बात की जाए तो वॉट्सऐप फीचर्स में अगर उनके द्वारा कोई फीचर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है तो वह है ब्लॉक। जी हां वॉट्सऐप में आए दिन एक दूसरे को लोग ब्लॉक करते रहते हैं। यदि आपको भी किसी कारणवश आपके दोस्त या रिश्तेदार ने ब्लॉक कर दिया है तो घबराने की ज़रुरत नहीं है, आप आसान तरीके से उनको फिर से मैसेज भेज सकते हैं। इसमें आप ब्लॉक करने वाले यूजर को आसानी से संदेश भेजकर अपनी बात उन तक पहुंचा सकते हैं। इसमें हम आपको दो तरीकों की जानकारी देंगे जिससे आप ब्लॉक होने के बावजूद मैसेज भेजने में सक्षम होंगे। जानकारी के लिए आगे रिपोर्ट- 

इस तरह भेज सकते हैं मैसेज

आपको जानकारी के लिए बता दें कि आप ब्लॉक करने वाले यूजर को मैसेज भेजने के लिए आप अपने और उसके दोस्त या परिवार के किसी भी सदस्य की मदद से एक वाट्सऐप ग्रुप बनाएं और इस ग्रुप में उस यूजर को भी जोड़ें, जिसने आपको ब्लॉक किया है। इसके बाद ग्रुप बनने के बाद आपका कॉमन दोस्त या परिवार का सदस्य उस ग्रुप को छोड़ देगा और अब वाट्सऐप ग्रुप में आप वो यूजर रह जाएंगे, जिसमें आपको ब्लॉक किया है और इस तरह आप यहां ब्लॉक करने वाले यूजर से बात कर पाएंगे।

वॉट्सऐप अकाउंट को बनाना होगा दोबारा

आपको दूसरे तरीके में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी जिसमें आपको WhatsApp ओपन फिर सेटिंग में जाकर यहां अकाउंट डिलीट का विकल्प लेकर अकाएंट डिलीट कर और अब अपना फोन नंबर डालकर दोबारा डिलीट माय अकाउंट पर क्लिक करने के बाद इतना करते ही आपका वाट्सऐप अकाउंट डिलीट हो जाएगा। इसके बाद वाट्सऐप दोबारा इंस्टॉल करके अकाउंट क्रिएट कर अब आप उस यूजर को मैसेज भेज पाएंगे, जिसने आपको वाट्सऐप पर ब्लॉक किया हुआ है। 
हालांकि यहां यदि आप अपने वाट्सऐप अकाउंट को डिलीट करेंगे तोआप सभी वाट्सऐप ग्रुप से बाहर हो जाएंगे। आपको दोबारा ग्रुप में जुड़ने के लिए ग्रुप एडमिन से अनुरोध करना होगा।