जीडीए से आनलाइन नक्शा पास कराने में लगातार दिक्कत आ रही है। इन दिक्कतों को देखते हुए अब प्राधिकरण छह अक्टूबर से तीन दिवसीय शिविर लगाएगा। इस शिविर में आवेदक अपने मानचित्र को स्वीकृत कराने में आने वाली दिक्कतों को दूर करा सकेंगे।
शासन ने लोगों की सहूलियत के लिए पांच अक्टूबर 2019 में उत्तर प्रदेश आनलाइन बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम (यूपीओबीपीएएस) पोर्टल शुरू किया था। इस पोर्टल पर जाकर आवेदक खुद या आर्किटेक्ट के जरिये प्लाट संबंधित जरूरी जानकारी भरकर व नक्शे की प्रतिलिपि अपलोड कर नक्शा पास करा सकते हैं। नक्शा पास कराने के लिए जीडीए कार्यालय आने की कतई जरूरत नहीं है। हालांकि इस पोर्टल में शुरूआती दौर काफी दिक्कत हुई, जिसे शासन स्तर से दूर करने का प्रयास किया गया। लेकिन अभी तक यह सिस्टम पूरी तरह सही से काम नहीं कर रहा है। इस कारण लोगों को नक्शा पास कराने में दिक्कत हो रही है। अब लोगों की समस्या देखते हए प्राधिकरण छह से लेकर आठ अक्टूबर तक तीन दिवसीय शिविर का आयोजन करेगा। इसमें लोग अपने नक्शों में आने वाली समस्याओं को दूर करा सकेंगे। सीएटीपी आशीष शिवपुरी ने बताया कि छह से आठ अक्टूबर तक शिविर लगाया जाएगा।