"विकास दीपोत्सव मेले" कार्यक्रम में माननीय विधायक डॉ मंजु शिवाच जी

मोदीनगर. कल शाम मोदी नगर शहर के गांधी ग्राउंड में नगर पालिका परिषद,मोदीनगर द्वारा आयोजित "विकास दीपोत्सव मेले" कार्यक्रम में माननीय विधायक डॉ मंजु शिवाच जी के साथ रहना हुआ।

मेले में विशेष रूप से आज कठपुतली जैसे विलुप्त होते खेल के माध्यम से प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सूत्रधार मंगल पाण्डेय जी के ऊपर दिखाई गई कहानी और प्रदेश व केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।
मेले की व्यवस्था और स्वयं समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल प्रशंसनीय हैं।इसके लिय माननीय नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक माहेश्वरी जी,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मोदीनगर श्री शिवराज सिंह जी और समस्त नगर पालिका स्टॉफ
बधाई
के पात्र हैं।
आज शाम मेले के समापन कार्यक्रम में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।आइए और आप सब भी मेले का आनन्द लीजिए।