बार बार विनती करने के बाद भी जिसको मां कहकर पूजते हैं ऐसी पतित पावनी नदियों में हम कचरा प्रवाहित करते हैं। बड़ा सोचनीय विषय है

 मोदीनगर. बार बार विनती करने के बाद भी जिसको मां कहकर पूजते हैं ऐसी पतित पावनी नदियों में हम कचरा प्रवाहित करते हैं। बड़ा सोचनीय विषय है।

मैं आव्हान करता हूं उन सभी समाजसेवी संस्थाओं और पर्यावरण प्रेमियों का जो पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, आओ हम सब मिलकर हमारे द्वारा फैलाई गई इस गन्दगी को गंग नहर घाट, मोदीनगर से साफ करें। साथ ही आव्हान करता हूं गंग नहर विभाग,उत्तरप्रदेश, सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश,नगर पालिका मुरादनगर और नगरपालिका मोदीनगर का कि समाज के सहयोग से नहर की सफाई कराने की व्यवस्था करें।