रसोई घर आग्नेय कोण में नहीं है या रसोई घर में अन्य कोई वास्तु दोष हो, तो उसका सीधा बुरा असर भवन में रहने वाली स्त्रियों के स्वास्थ्य, व्यवहार व घर की आर्थिक स्थति पर पड़ता है। उस भवन में कमाई जितनी भी हो, धन टिकता नहीं है।
उपाय.. रसोईघर घर के आग्नेय कोण में न हो तो रसोई घर के आग्नेय कोण में लाल रंग का बल्ब लगा कर भी दोष को दूर कर सकते है। रसोई घर में खिड़कियाँ और हवा वाहर फेखने वाला पंखा एक्जास्ट फैन पूर्व अथवा उत्तर दिशा होना चाहिए। रसोई घर में चूल्हा रसोई के आग्नेय कोण में रखना चाहिए और खाना पकाने वाले का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए, इससे धन की वृद्धि तथा महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। वास्तु के अनुसार रसोई की दीवारों का रंग हल्का नांरगी के साथ क्रीम कलर करवाना शुभता व अच्छे स्वास्थ्य में वृद्धि करेगा। रसोईघर में काले और नीले रंग के प्रयोग से परिवारिक कलह व आर्थिक परेशानी बढ़ती है। रसोईघर के दक्षिण-पश्चिम भाग में गेहूं, आटा, चावल आदि अनाज रखें। रसोई में नमक के साथ या पास में हल्दी रखने से पारिवारिक कलह, मतिभ्रम व सही निर्णय सही समय पर लेने में परेशानी होती है।
निशुल्क जन्मपत्री हस्तरेखा वास्तु तंत्र सलाह, एंटीक पुराने सिक्के, शुद्ध अभिमन्त्रतित पंच मुखी पारद शिवलिंग, पीताम्बरी नीलम पुखराज माणिक्य मोती मूंगा हकीक, रुद्राक्ष, शुद्ध ताम्बा - रांगा - पंचधातु कड़ा, मंगल कांटा, शुक्र मणि, माछ मणि, केतु मणि, सूर्य मणि, चंद्र मणि, वजन कम करने कीअंगूठी, कड़ा