सीधी सच्ची बात
मोदीनगर. मोदीनगर शहर में चेयरमैन कितना अच्छा काम कर रहे हैं। कोविड के समय पर कोविद हॉस्पिटल नहीं था और अब डेंगू के समय पर फॉगिंग नही करवाई जा रही। होने दो मोदीनगर की जनता को जो भी हो जाए। इन्हें तो वोट पहले भी मिल गई थी और आने वाले इलेक्शन में भी मिल जाएगी। तभी तो जब सारे हॉस्पिटल में कहीं बेड तक खाली नहीं है इतने डेंगू के मरीज़ हैं इन्हें रागिनी कंपटीशन करवाना है। जैसे हॉस्पिटल से कमीशन तय कर लिया हो शर्म आनी चाहिए आपको mr चेयरमैन.