पटना, बिहार। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की दिनांक 23 अक्टूबर को बैंक रोड स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उप-मुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी उपस्थित हुए।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग ने की, श्री गर्ग ने कहा कि भगवान अग्रसेन मानवता के प्रर्वतक थे, उन्हीने मानव कल्याण एवं गरीब-जरूरतमंद दीनबन्धुयों के एक ईंट-एक रुपया जैसी महान परंपरा को व्यवहारिक रूप दिया, जिससें महालक्ष्मी जी के आर्शीवाद से चारों ओर सुख, शांति, समृद्धि विद्यमान हो सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रमाणित तौर से बताया कि भगवान अग्रसेन जी ने क्षत्रिय वर्ण को छोड़ कर वैश्य वैश्य वर्ण अपनाकर पशुबलि पर प्रतिबंध लगाया और यज्ञ में नारियल की आहुति का प्रारम्भ की, गोपाल शरण गर्ग ने समस्त पटना वासियों को अग्रोहा शक्तिपीठ दर्शन का सपरिवार सादर निमंत्रण दिया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर अग्रवाल ने 18 प्रदेशों से राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पधारे सभी पदाधिकारियों को स्वागत एवं
अभिनंदन
किया।मुख्य अतिथि श्री सुशील मोदी जी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का समाज के उत्थान में कार्य अत्यंत सराहनीय है, उन्हीने कहा कि अग्रवाल समाज का सीधा संबध व्यापार से है अतः वर्तमान समय ने नई-नई तकनीक एवं आई टी का सहारा हमें अपने व्यापार में लेना चाहिए इनके साथ ही उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुझे एक लघु भारत के प्राप्त करने का अवसर मिला है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग ने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से व्यापारियों के हितों की रक्षा एवं उनके सम्मान के लिए केंद्र में "व्यापारी कल्याण आयोग" का गठन करने के लिए मांग पत्र श्री सुशील मोदी जी को भेंट किया, साथ ही अग्रसेन जयंती पर सरकारी अवकाश करने एवं पाठ्यक्रम में अग्रसेन जी की जीवनी शामिल करने का भी मांग पत्र भेंट किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक के सफल एवं भव्य संचालन के लिए समस्त आयोजन समिति का आभार प्रकट किया, मंच का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल ने किया।
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल, विनोद अग्रवाल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश बंसल, राम प्रकाश गर्ग, राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा विनीता खेतावत, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोज जिंदल, राष्ट्रीय युवा महामंत्री दीपक जाजोदिया, राष्ट्रीय उप-महामंत्री बसंत मित्तल, सी.बी. गोयल, प्रेम मंगल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम.पी. गोयल, पूरणमल अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रमेश अग्रवाल, रोशन लाल अग्रवाल अनेंक प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री और कार्यकारिणी सदस्य शामिल रहें।