शाहरुख खान के साथ समीर वानखेड़े का पहली बार आमना-सामना 2011 में मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट टर्मिनस पर हुआ था। तब शाहरुख हॉलैंड में होलीडे मनाकर 20 बड़े बैगों के साथ लौटे थे। वानखेड़े तब टर्मिनस पर कस्टम अधिकारी थे। वह आम लोगों के अलावा सेलेब्रिटी से भी सख्ती बरतते थे व शाहरुख से भी यही किया। शाहरुख को एक सामान्य छोटे से पूछताछ कमरे में ले जाकर ढाई घंटे तक कड़ी पूछताछ की। इन 20 बैगों में कुछ अनडिक्लेयर्ड चीजें निकलीं, जिनकी पैनल्टी करीब 1.50 लाख रु. वसूली गई। ढाई घंटे की पूछताछ में शाहरुख द्वारा फैमिली को फोन करने तक की इजाजत नहीं दी गई। दोस्तों, क्या हमें अब समीर वानखेड़े जैसे अनेक अधिकारियों की जरूरत नहीं, जो पूरी ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाएं।
क्या हमें अब समीर वानखेड़े जैसे अनेक अधिकारियों की जरूरत नहीं