देश की आज़ादी में अग्रवाल समाज का अहम योगदान - गोपाल शरण गर्ग


अग्रोहा शक्तिपीठ में बनेगा कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी का विशाल मंदिर
चित्रकूट। मंदाकिनी नदी के किनारे बसा चित्रकूट धाम में अग्रवाल समाज के प्रमुख बंधुयों की बैठक को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग जी ने कहा की देश को आज़ादी दिलाने में 29 प्रतिशत अग्रवाल समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अहम योगदान रहा है, 70 प्रतिशत टैक्स देने के बाद भी समाज की उपेक्षा से निराश जरूर है लेकिन राष्ट्रहित में अग्रवाल समाज कभी पीछे नहीं रहा।
शहर के श्रीजी होटल में आयोजित बैठक में जिले भर के अग्रवाल प्रतिनिधि पहुँचें, राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग एवं राष्ट्रीय उप-महामंत्री बसंत कुमार मित्तल ने भगवान अग्रसेन व माता लक्ष्मी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि अग्रवाल समाज की मजबूती के लिए हम सब एकजुट होकर कार्य करें, उन्होंने कहा की हर प्रकार की विपत्ति में अग्रवाल समाज ने आगे आकर कार्य किया है, लेकिन सरकारों की उदासीनता से निराश है। अग्रवाल सम्मेलन द्वारा काफी लम्बे समय से लगातार मांग करने के बाबजूद अभी तक केंद्र में व्यापारी कल्याण आयोग का गठन नहीं किया गया है। राष्ट्रीय उप-महामंत्री बसंत कुमार मित्तल ने कहा की हर राज्य व जिले में समाज के लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए अग्रवाल सम्मेलन कार्य करता है, श्री मित्तल ने बताया कि अग्रोहा शक्तिपीठ में निर्माणाधीन कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए जल्द ही अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी की जन-आशीर्वाद यात्रा पुरे देश में निकाली जायेगीं। इस दौरान अतिथियों को भगवान कामदनाथ का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच का सुन्दर संचालन श्री पंकज अग्रवाल ने किया।
बैठक में प्रयागराज जिलाध्यक्ष लालू मित्तल, ओंकार अग्रवाल, रामजी अग्रवाल, चित्रकूट अग्रवाल सभा के अध्यक्ष परवेश अग्रवाल, दीपक जैन, ज्योति मित्तल, नरेंद्र अग्रवाल, डॉ सुरेंद्र अग्रवाल, निवेश अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल,, राजीव अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, डॉ एचसी अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, स्वपिभनल, आनंद, दीपक, परवेज, सुनील, सनद, आनंद, विमल, अर्पित, रचित, अशोक, संतोष, जमुना, नवीन, गोपाल, मुरली व अन्य गणमान्य बंधू मौजूद रहें।