विषय: मोदीनगर में मार्ग बताने वाले समस्त साइन बोर्ड पर समस्त पार्टियों के होर्डिंग लगाने के संबंध में
मोदीनगर में जितने भी मार्ग बताने वाले साइन बोर्ड लगे हुए हैं उन पर पूरे साल समस्त पार्टियों के नेता लगातार अपने होल्डिंग लगवा ते रहते हैं जिसको मोदीनगर नगर पालिका संज्ञान में नहीं ले रही है और समस्त जानकारी होते हुए भी अनभिज्ञ बनी हुई है हो सकता है शायद अधिकारी इस पर काम भी करना चाहते हो परंतु नगर पालिका और जिला पंचायत ऐसे विभाग हैं जिन पर अधिकारियों के ऊपर राजनीतिक लोग राज कर रहे हैं कहीं ना कहीं शायद यही अधिकारियों की मजबूरी हो शहरों के नाम के साइन बोर्ड पर होल्डिंग्स लगाना सरकार के नियमों का उल्लंघन करना दर्शाता है सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे कानूनन अपराध की श्रेणी में रखा है कानून के नियमों का उल्लंघन के संपूर्ण दोषी होल्डिंग्स लगाने वाले नेता वह फ्लेक्सी बनाने वाले वह नगरपालिका तीनों ही बराबर के दोषी हैं बाहर से आए लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है यह साइन बोर्ड पर होल्डिंग्स लगाना बाहर से आए लोग मोदीनगर में प्रवेश करते ही भ्रमित हो जाते हैं इस मुद्दे को नगर पालिका को गंभीरता से संज्ञान में लेकर शीघ्र ही मोदी नगर के समस्त साइन बोर्ड से राजनीतिक लोगों के होल्डिंग हटवा कर इन लोगों से भारी जुर्माना वसूल कर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए व भविष्य में आगे भी शहरों के नाम के साइन बोर्ड पर किसी का भी होल्डिंग्स ना लगे इस पर विशेष ध्यान नगरपालिका को रखना चाहिए अन्यथा अगर आगे भविष्य में नगर पालिका इस और ध्यान नहीं देगी तो मजबूरन टीम शक्ति को ही मोदीनगर में मार्ग बताने वाले समस्त साइन बोर्ड से समस्त पार्टियों के होल्डिंग हटाने पड़ेंगे जिसका संदेश आगे तक जाएगा और वह मोदीनगर नगरपालिका के लिए बेहद शर्मनाक होगा इसलिए टीम शक्ति का श्रीमान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शिवराज सिंह जी से निवेदन है कि कृपया इस मुद्दे को गंभीरता से संज्ञान में रखें !आदित्य शर्मा, पारुल झा, सिमरन जायसवाल, रवि राघव, टिंकू ठाकुर, प्रदीप बंगवा, सुभाष प्रजापति, विनोद रावत, सुमित, आयुष कटारिया कृष्ण जैन, सुनील प्रजापति कपिल ठाकुर, सिकंदर, मनोज यादव राम शुन्दर, राम वीर आदि टीम शक्ति के सदस्य मौजूद रहे
डॉ दीपा त्यागी
पूर्व जिला पंचायत सदस्य गाजियाबाद
अध्यक्षा टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट