चुनावी समर में मोदीनगर नगर पालिका के अध्यक्ष् पद के लिये अनेकों दावेदारों ने कमर कस ली है। आपको कैसा जनप्रतिनिधि चाहिये? जो आप पर राज करे या आपको साथ लेकर विकास की राह पर चले। मुझे तो शिक्षित,सादगी और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति श्रीमती अनिला सिंह आर्य जी से बेहतर कोई लगता नहीं। हमारी हार्दिक इच्छा है कि वो इस समर में सामने आयें, हम उनके साथ हैं। कृपया अपने विचार प्रकट करें।
मोदीनगर में चुनावी समर