आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई


जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद, अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग लगातार एक्शन में, दबिश के दौरान 01 अभियुक्त को 08 पेटी (400 पौवे) अवैध देशी शराब MOTTA हरियाणा मार्का एवं परिवहन के लिए प्रयुक्त स्कूटी एक्टिवा रजिस्ट्रेशन नंबर: DL4S CP 7482 के सहित किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त को आबकारी अधिनियम- 1910 की धारा 60/63/72 एवं 207 MV Act में मुकदमा पंजीकृत कर भेजा गया जेल, उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के निर्देशन में आबकारी एवं गाजियाबाद पुलिस द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब की निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक आशीष पांडेय से0-4 मय आबकारी स्टाफ एवं खोड़ा पुलिस स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से नेहरू गार्डन, प्रताप विहार, दिल्ली बॉर्डर स्थित संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गयी। छापेमारी के दौरान बीरबल गेट के पास से एक  अभियुक्त अलीम पुत्र यासीन निवासी गली नंबर- 04 मुल्ला कॉलोनी को 08 पेटी (400 पौवे) अवैध देशी शराब MOTTA हरियाणा मार्का एवं परिवहन के लिए प्रयुक्त स्कूटी एक्टिवा रजिस्ट्रेशन नंबर: DL4S CP 7482 के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 60/63/72 एवं 207 MV Act में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्रवाई निरंतर स्तर पर जारी रहेगी। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।