विख्यात बालीवुड व पंजाबी सिंगर बी पराक को वर्ल्ड ह्यूमन राइटस अवार्डस से सम्मानित किया गया

 

विख्यात बालीवुड व पंजाबी सिंगर बी पराक को वर्ल्ड ह्यूमन राइटस अवार्डस से सम्मानित करते हुए डब्लूएचआरओ के चेयरमैन योगराज शर्मा। साथ ही उनके संस्था सहयोगी व मित्र। बी पराक के गाने इन दिनो सबसे ज्यादा हिट हो रहे है। भले ही केसरिया गाना हो या फिर उनके गाने मेरा यार हंस रहा है बारिश की जाए, ऐसे बहुत से गीत लगातार हिट रहे है। उनकी गायकी व उनके गीतो के फिल्मांकन व संगीत को लेकर किए गए सर्वे के आधार पर उन्हें वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन ने उन्हे इस अवार्डस के लिए चुना।