आज दिनांक 22/10/21 को डुकु और डुक्लसा के पदाधिकारियों की विश्वविद्यालय के नए उपकुलपति माननीय योगेश सिंह जी के साथ बैठक हुई,बैठक में दिल्ली सरकार द्वारा पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेजों के कर्मचारियों की सैलरी व अन्य भत्ते पिछले कई महीनों से न मिलने को लेकर व कॉन्ट्रैक्ट के कर्मचारियों की सैलरी को 2017 से बढ़ाने को लेकर एवम अनुकंपा के आधार पर अविलम्ब स्थाई नियुक्ति,लाइब्रेरी के साथियों की प्रमोशन,माइनोरिटी के कालेजों की समस्याओं तथा अदिति कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा गलत तरीके से कांटेक्ट स्टाफ की,की गई भर्ती को रद्द करने के संबंध में तथा अदिति कॉलेज की प्रिंसिपल के खिलाफ एक हाई पावर जांच कमेटी बनाने के संबंध में तथा अन्य कालेजों में भी कर्मचारियों की प्रमोशन, नियुक्ति व अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई जिस पर माननीय उप कुलपति ने आश्वासन दिया की 12 कॉलेजों की सैलरी के लिए हम खुद दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री से बात करेंगे तथा 12 कॉलेजों के प्रिंसिपल की अतिसीघ्र बैठक बुलाकर इस समस्या का निदान करेंगे इसके अलावा अदिति कॉलेज के मुद्दे पर भी माननीय उपकुलपति जी ने तुरंत संज्ञान लेने के लिए आश्वासन दिया दिल्ली यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक कॉलेज मे पर्मोशन के बारे में भी बातचीत हुई। अन्य मुद्दों पर भी उपकुलपति जी ने अति शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन यूनियन को दिया है ।
डुकु और डुक्लसा के पदाधिकारियों की विश्वविद्यालय के नए उपकुलपति माननीय योगेश सिंह जी के साथ बैठक हुई