मोदीनगर. आई आई ए की मासिक सभा का आयोजन डॉ राम मनोहर लोहिया कालेज में किया गया जिसमें गाजियाबाद के एस पी ग्रामीन श्री डॉ इरज राजा मुख्य अथिति थे। आज ही संस्था द्वारा नीव द स्कूल के सहयोग से फ्री कोरोना वैक्सीन कैम्प भी लगाया गया।
आई आई ए की मासिक सभा का आयोजन डॉ राम मनोहर लोहिया कालेज में किया गया