मोदीनगर से नगर पालिका परिषद जनता से तालमेल मिलाते हुए सुबह 6:00 बजे स्वच्छता अभियान 2020 अपने शहर को नंबर वन बनाने के लिए पूरा प्रयास किया है और लोगों को जागरूक किया कि भाई अपना शहर है अपनी जिम्मेदारी और अपनी ही नगर पालिका कहां कमी रही जनता की और स्कूल के बच्चों की या सुबह उन्होंने अपना समय नहीं दिया अपने शहर के लिए और अब गंदगी के ढेर लगे हैं शहरों में कस्बा रोड पर झाड़ू तक नहीं लगी है कल सुबह से अब तक बहुत ही सोचने का विषय है लोग जहां कूड़ा इकट्ठा हो रहा है आग लगा रहे हैं कितना पोलूशन बढ़ता है पेड़ों को नुकसान होता है क्या मोदी जी के स्वच्छता अभियान को टाटा दिखाने की कोशिश की जा रही है मैं सभी सम्मानित अपने शहर के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कृपया इस कार्य को अपने संज्ञान में ले और देखें कहां गंदगी है और कहां कूड़े के ढेर लगाए जा रहे हैं काउंसलिंग करें जनता को जगाने की कोशिश करें और उनकी मजबूरी को सुनें कि कूड़ा कहां डालें क्या हमारे नगरपालिका में साधनों की कमी है मैं तो मानता हूं मोदी सरकार में कोई कमी नहीं किस साधन नगर पालिका को नहीं दिए हैं जब सभी साधन हैं कहां क्या कमी है क्या जनता गंदगी के ढेर पर बैठकर ही भोजन करती रहेगी और बीमारियों से लड़ती रहेगी स्वच्छता अभियान 2020 में अधिकारियों के साथ मैंने जनता को जागरूक करने का कार्य किया आज वही जनता सवाल कर रही है कहां है शहर में स्वच्छ वातावरण क्यों गंदगी के ढेर है क्या कागजों की कार्यवाही के लिए ही इस कार्य को आगे बढ़ाया गया था माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी से हम विनती करते हैं कि इसका संज्ञान ले और मोदीनगर शहर स्वच्छ स्वस्थ सुंदर बनाने में पहल करें और अधिकारियों को जागरूक करें जय मोदी सरकार
मोदीनगर से नगर पालिका परिषद जनता से तालमेल मिलाते हुए सुबह 6:00 बजे स्वच्छता अभियान 2020 अपने शहर को नंबर वन बनाने के लिए पूरा प्रयास किया