गाजियाबाद. तहसील मोदीनगर क्षेत्र के ग्राम याकूतपुर मवी में भू-माफियाओं द्वारा प्लाट देने के नाम पर कई लोगों से की लाखों की ठगी। आपको बताते चलें कि याकूतपुर मवी में बल्लू व सतेंद्र शर्मा ने मिलकर प्लाट देने के नाम पर तकरीबन 6-7 लोगों से 26 लाख रुपये लेकर उन्हें रशीद दे दी गई और उन्हें प्लाट भी चिन्हित करके दे दिया गया। और उन से प्लाट की निह बाउंड्री भी करने के लिए बोल दिया गया। और बैनामा कुछ समय बाद करने के लिए कहा गया। लेकिन जब कई साल बीत जाने के बाद भी बल्लू ने लोगों के प्लाटों का बैनामा नहीं किया। बल्कि जिस जमीन पर लोगों को प्लाट दिए गए थे। उस जमीन को किसी ओर को बेच दी गई। और वहां पर मौजूद प्लाटों की निह व बाउंड्री भी उखाड़ दी गई। मिली जानकारी के अनुसार बल्लू यह जो जमीन थी वो बल्लू के पिता बालकिशन को एससी होने पर बोने जोतने के लिए सरकार द्वारा पट्टा दिया गया था। जिसको अब यह लोग बेचकर पैसा बना रहे हैं। अब जब ये लोग अपने प्लाट व पैसे मांगने के लिए गए तो बल्लू व उसके साथी इन लोगों को तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं। झूठे मुकदमे में जेल तक भेजने की धमकी दी जा रही है। यहां तक की जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए अधिकारियों की चोखट पर अपनी फरियादें लिए घूम रहे हैं। लेकिन उन्हें अपनी समस्या का समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जमीन मालिक बल्लू का भतीजा कल्लू उर्फ महेंद्र की पत्नी अनिता मौजूद ग्राम की प्रधान हैं। और वह भी जाने अनजाने, अपने चाचा का साथ इस तरह के ठगी जैसे मामलों में दे रहे है। और बल्लू को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं फिलहाल जिन लोगों को बल्लू ने अपनी जमीन बेची है। वो लोगों भी रसूखदार व दबंग लोग हैं। हालांकि जिन लोगों ने फिलहाल जमीन खरीदी है। उन लोगों को बल्लू ने यह तक लिखकर दिया हुआ है कि पुराने प्लाट वालो के पैसे बल्लू खुद देगा। लेकिन इतना सब कुछ होने बाद भी भूमाफिया बल्लू पैसा देने के लिए तैयार नहीं। अब देखना होगा कि इन पीड़ित लोगों को न्याय मिलता है या नहीं या फिर पैसा गंवा चुके लोगों को आने वाले समय में जानमाल का खतरा उठाना पड़ेगा। क्योंकि भूमाफिया लगातार इन लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।कुछ लोग हिम्मत जुटाकर सामने आ और कुछ लोग लूट पीट कर अपनी जान माल की सलामती के कारण चुपचाप बैठ गए।
तहसील मोदीनगर ग्राम याकूतपुर मवी में प्लाट देने के नाम पर 26 लाख ठगे
गाजियाबाद. तहसील मोदीनगर क्षेत्र के ग्राम याकूतपुर मवी में भू-माफियाओं द्वारा प्लाट देने के नाम पर कई लोगों से की लाखों की ठगी। आपको बताते चलें कि याकूतपुर मवी में बल्लू व सतेंद्र शर्मा ने मिलकर प्लाट देने के नाम पर तकरीबन 6-7 लोगों से 26 लाख रुपये लेकर उन्हें रशीद दे दी गई और उन्हें प्लाट भी चिन्हित करके दे दिया गया। और उन से प्लाट की निह बाउंड्री भी करने के लिए बोल दिया गया। और बैनामा कुछ समय बाद करने के लिए कहा गया। लेकिन जब कई साल बीत जाने के बाद भी बल्लू ने लोगों के प्लाटों का बैनामा नहीं किया। बल्कि जिस जमीन पर लोगों को प्लाट दिए गए थे। उस जमीन को किसी ओर को बेच दी गई। और वहां पर मौजूद प्लाटों की निह व बाउंड्री भी उखाड़ दी गई। मिली जानकारी के अनुसार बल्लू यह जो जमीन थी वो बल्लू के पिता बालकिशन को एससी होने पर बोने जोतने के लिए सरकार द्वारा पट्टा दिया गया था। जिसको अब यह लोग बेचकर पैसा बना रहे हैं। अब जब ये लोग अपने प्लाट व पैसे मांगने के लिए गए तो बल्लू व उसके साथी इन लोगों को तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं। झूठे मुकदमे में जेल तक भेजने की धमकी दी जा रही है। यहां तक की जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए अधिकारियों की चोखट पर अपनी फरियादें लिए घूम रहे हैं। लेकिन उन्हें अपनी समस्या का समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जमीन मालिक बल्लू का भतीजा कल्लू उर्फ महेंद्र की पत्नी अनिता मौजूद ग्राम की प्रधान हैं। और वह भी जाने अनजाने, अपने चाचा का साथ इस तरह के ठगी जैसे मामलों में दे रहे है। और बल्लू को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं फिलहाल जिन लोगों को बल्लू ने अपनी जमीन बेची है। वो लोगों भी रसूखदार व दबंग लोग हैं। हालांकि जिन लोगों ने फिलहाल जमीन खरीदी है। उन लोगों को बल्लू ने यह तक लिखकर दिया हुआ है कि पुराने प्लाट वालो के पैसे बल्लू खुद देगा। लेकिन इतना सब कुछ होने बाद भी भूमाफिया बल्लू पैसा देने के लिए तैयार नहीं। अब देखना होगा कि इन पीड़ित लोगों को न्याय मिलता है या नहीं या फिर पैसा गंवा चुके लोगों को आने वाले समय में जानमाल का खतरा उठाना पड़ेगा। क्योंकि भूमाफिया लगातार इन लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।कुछ लोग हिम्मत जुटाकर सामने आ और कुछ लोग लूट पीट कर अपनी जान माल की सलामती के कारण चुपचाप बैठ गए।