#डिस्ट्रिक्ट_एथलेटिक्स_एसोसिएशन_हापुड़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता -2021

 #डिस्ट्रिक्ट_एथलेटिक्स_एसोसिएशन_हापुड़

द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता -2021 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में श्री चंद शर्मा जी ( एम॰एल॰सी॰) , श्री धर्मेश तोमर जी(पूर्व विधायक ,धौलाना ) के साथ रहने का सुअवसर प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम, द्धितीय, तृतीय स्थान पाने छात्रों को पुरस्कृत किया।

सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं एवं सुंदर आयोजन के लिये डिस्ट्रिक्ट_एथलेटिक्स_एसोसिएशन_हापुड़ को बहुत बहुत
बधाई
कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमति पायल गुप्ता जी,डा. श्री विपिन गुप्ता जी,श्री रामकुमार त्यागी जी,श्री गोविंद त्यागी जी एवं श्री सुदर्शन त्यागी जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।
स्थान - दिल्ली पब्लिक स्कूल , प्रीत विहार, हापुड़