#डिस्ट्रिक्ट_एथलेटिक्स_एसोसिएशन_हापुड़
द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता -2021 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में श्री चंद शर्मा जी ( एम॰एल॰सी॰) , श्री धर्मेश तोमर जी(पूर्व विधायक ,धौलाना ) के साथ रहने का सुअवसर प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम, द्धितीय, तृतीय स्थान पाने छात्रों को पुरस्कृत किया।