भूपेंद्रपुरी के क्षेत्र में चौथा कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया

मोदीनगर. दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को गली 5, स्वामी दयानंद पब्लिक स्कूल, शशि गौतम सभासद पत्नी बिनोद गौतम पूर्व सभासद वार्ड 2 भूपेंद्रपुरी के क्षेत्र में चौथा कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से, डॉ राजेश कुमार के निर्देशन में ए0एन0एम पूजा राणा, मोनिका शर्मा, सपना शर्मा, उर्वशी, स्वाति, मोना आशा ने कैम्प में टीकाकरण किया । इस शिविर में 18 वर्ष से ऊपर तक महिला व पुरुष दोनों को टीका लगाया गया। पहली व दूसरी डोज दोनों लगाई गई। सैंकड़ो लोगो को टीकाकरण लगाया गया।