Greater Noida: 'जूनियर योगी' का नाम अंकित है, जो दादरी का रहने वाला है. अंकित न केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसी पोशाक में था बल्कि साथ में अपने दो दस्तों को काले कपड़े में गनर बना के भी लाया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सम्राट मिहिर भोज (Emperor Mihir Bhoj) की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर काफी संख्या में आसपास के गांवों से भीड़ जुटी. लेकिन इन सभी लोगों के बीच एक छोटा बच्चा आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. दरअसल, ये बच्चा खुद को 'जूनियर योगी' बता रहा था. वह सीएम योगी की तरह ही भगवा कपड़ा पहन रखा था. उसके साथ अन्य दो छोटे- छोटे बच्चे काले कपड़े में अंगरक्षक की भूमिका निभा रहे थे. ऐसे में लोगों की बरबस निगाहें 'जूनियर योगी' पर चली जा रही थीं
वहीं, अंकित को देख लोग जूनियर योगी बोल रहे थे.अंकित के प्रोग्राम में पहुंचते ही लोगो का ध्यान उसकी ओर चला गया. इतना ही नहीं अंकित ने बाकायदा हाथ हिला कर लोगं का अभिवादन भी किया. अंकित ने बताया कि वो सीएम योगी को पसंद करता है. इसलिए आज अपने पसंदीदा नेता के गेटअप में उनके प्रोग्राम में शामिल होने आया.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद दादरी विधानसभा की 12 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजा मिहिर भोज नौंवी सदी के एक महान धर्मरक्षक थे. जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं के छक्के छुड़ा दिए थे. मैं उनको नमन करता हूं. जो कौम अपने इतिहास और परम्परा को विस्मृत कर देती है, वो अपने भूगोल की भी रक्षा नहीं कर पाती.