मोदीनगर
. रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी और रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के संयुक्त तत्वावधान में मोदीनगर शहर में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया..जो बेहद सफल रहा..कैम्प में लगभग 750 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई गई..मुख्य अतिथि हमारे पूर्व रोटरी गवर्नर और डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर रो. जे. के. गौड़ और विशिष्ट अतिथि हमारे रोटरी हैल्थ अवेयरनेस मिशन के संस्थापक अध्यक्ष रो डॉ धीरज भार्गव और हमारे वरिष्ठ रोटेरियन राजेश मिश्रा जी की गरिमामयी उपस्थिति के लिए हम हमारे अतिथियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं..
सम्पूर्ण रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी परिवार को इस मानवतावादी बेहद सफल कार्यक्रम के लिए बहुत बहुत
बधाई
और शुभकामनाएँ!