रोटरी क्लब मोदी सिटी ने नेशन बिल्डर अवाॅर्ड से शिक्षकों को किया सम्मानित



शिक्षकों ने जाहिर की प्रसन्नता



मोदीनगर
। रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी के तत्वाधान में  नेशन बिल्डर अवाॅर्ड शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा एवं राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करने व उनके मूल्यवान योगदान के लिए रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी द्वारा रोटरी इन्डिया लिटरेसी मिशन के अंतर्गत क्षेत्र के अठारह शिक्षकों को राष्ट्रीय निर्माण पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

बुद्ववार को डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पंहुचे रोटरी क्लब के पूर्व अस्स्टिेंड गर्वनर रो0 अमित गुप्ता व प्रधानाचार्य डाॅ0 एसएसी अग्रवाल, रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी के अध्यक्ष भानू गुप्ता, मनोज मित्तल व एडवोकेट अरूण कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर की। मुख्य अतिथि अमित गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि रोटरी कलब द्वारा प्रदान किए जाने वाला नेशन बिल्डर अवाॅर्ड राष्ट्रीय स्तर का सम्मान है। जो देश के विभिन्न हिस्सों में शिक्षा एवं राष्ट्र निर्माण के कार्यों में बेहतर योगदान करने के लिये प्रदान किये जाते हैं। सम्मान प्राप्त करने वाले  अध्यापकों में डाॅ0 केएन मोदी कॉलेज के अंग्रेजी प्रवक्ता व कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज गोविंदपुरी की सहायक अध्यापिका कुसुमलता सोनी, आदर्श प्राइमरी स्कूल गोविंदपुरी की शालिनी शर्मा, प्राइमरी स्कूल लतीफपुर तिबडा की मिक्की जैन, कम्पोजिट  स्कूल भोजपुर की सुचेता शर्मा, ज्ञानदीप हायर सेकेन्ड्री स्कूल की ज्योति ठाकुर, पीबीएएस बाॅयस इंटर कॉलेज मोदीनगर के प्रधानाचार्य श्यामलाल,  कम्पोजिट स्कूल कादराबाद की ज्योति  शर्मा, डाॅ0 केएन मोदी काॅलिज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल, राजकुमार सिंह, संजीव चैधरी, लाल मोहन सिंह, महानंद सिंह, योगेन्द्र कुमार, मोहम्मद खालिद व पंकज कुमार गुप्ता आदि को भी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया है। शिक्षकों को सम्मानित करते हुए शिक्षाविद् एवं  सहायक गवर्नर रोटरी क्लब गाजियाबाद सैन्ट्रल से अमित गुप्ता ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा गया है, क्योंकि शिक्षक भावी पीढ़ी को ज्ञान प्रदान करके राष्ट्र का निर्माण करता है। अतः शिक्षक को छात्रों के समक्ष अच्छे आदर्श प्रस्तुत करके छात्रो को नैतिक, चरित्रवान एवं संस्कारवान शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी अध्यक्ष भानू गुप्ता ने शिक्षक को समाज निर्माता होने के नाते राष्ट्र की बेहतरी के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य  सतीश चंद्र अग्रवाल व मंच का संचालन रोटरी क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व एडवोकेट  अरुण कुमार वर्मा ने किया । कार्यक्रम के अंत में क्लब अध्यक्ष भानु गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों से शैक्षिक उन्नयन हेतु ओर अतिरिक्त प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के क्लब ट्रेनर संजय अग्रवाल, राजीव शर्मा, राजीव कुमार, आशाराम त्यागी, सुशील हरित, अजय कुमार, नीता  शर्मा आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।