गोरखपुर. गोरखपुर के घर में चोर घुसे तो अमेरिका में रह रहे शख्स का मोबाइल अलार्म बज उठा. उसने तुरंत संबंधित थाने को फोन किया और पुलिसवालों ने घर में घुसे दोनों चोरों को मौके पर ही दबोच लिया. यह दिलचस्प मामला गोरखपुर जिले के बढ़हलगंज थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, बढ़हलगंज के मदरहां इलाके के रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह अब अमेरिका में रहते हैं. उन्होंने बढ़हलगंज स्थित अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा है. इस घर में फिलहाल कोई नहीं रहता. तो जब चोर मंगलवार रात 2 बजे इस खाली मकान में घुसे, उस वक्त अमेरिका में दिन का समय था. चोरों के घर में घुसते ही पुष्पेंद्र सिंह के मोबाइल का अलार्म सेंसर तकनीक की वजह से बज उठा. उन्होंने अपने मोबाइल पर सीसीटीवी कैमरे के सॉफ्टवेयर के जरिए घर में घुसे चोरों को देख लिया. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बड़हलगंज पुलिस को दी. बढ़हलगंज पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए बताए गए पते पर दबिश दे दी तो मौके से दोनों चोर गिरफ्तार कर लिए गए. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार चोरों ने पहले भी इलाके में वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि अमेरिका में रह रहे पुष्पेंद्र ने इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है, जिसकी वजह से पुलिस आगे की कार्रवाई नहीं कर पाई है.
ग्रामीणों के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों ने दो दिन पहले एक छात्र से 500 रुपये छीन लिए थे. इस पूरे प्रकरण के संबंध में बढ़हलगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय का कहना है कि अमेरिका से पुष्पेंद्र सिंह के फोन पर मौके पर पुलिस गई थी, जहां से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.