गोविदपुरी में महर्षि दयानंद स्कूल के पास खाली पड़ी नगरपालिका की जमीन में मार्केट बनाने का प्रस्ताव भी ध्वनिमत से पास हुआ
मोदीनगर: सांसद डा. सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को नगरपालिका सभागार में बोर्ड बैठक आयोजित हुई। इसमें चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, ईओ शिवराज सिंह व अधिकांश वार्ड के सभासद मौजूद रहे। सांसद का चेयरमैन ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान कूड़ा निस्तारण के लिए खोले गए एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर के फायदे पर चर्चा की। साथ ही अन्य वार्ड के कूड़ा निस्तारण के लिए दूसरी जगहों पर एमआरएफ सेंटर खोलने की योजना पर मुहर लगी। 2020-21 के बजट का अनुमोदन किया गया। गोविदपुरी में महर्षि दयानंद स्कूल के पास खाली पड़ी नगरपालिका की जमीन में मार्केट बनाने का प्रस्ताव भी ध्वनिमत से पास हुआ। कम्युनिटी सेंटर को ग्रामीण न्यायालय के संचालन के लिए देने पर सभी ने असहमति जताई, इसके बाद इसको रद कर दिया गया। इस्कान मंदिर संस्था ने नगरपालिका से कुछ जमीन मांगी थी। जिसका सभासदों ने विरोध किया। इसके बाद इसको भी कैंसिल किया गया। बच्चों के श्मशान के उद्धार का प्रस्ताव भी पास हुआ। बोर्ड बैठक में पास हुए प्रस्तावों पर जल्द की काम शुरू होने की कार्ययोजना शुरू हो गई। कई अन्य प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में पास हुए। कई सभासदों ने सांसद डा. सत्यपाल सिंह को अपनी समस्याएं बताई। सांसद ने उन समस्याओं का समाधान कराने का पूरा पूरा भरोसा दिया। सभासद ललित त्यागी ने जल निगम द्वारा खुर्द बुर्द किए गए रास्तों के संबंध में सांसद को लिखित ज्ञापन दिया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, नीरज माहेश्वरी समेत आदि लोग मौजूद रहे।
-चाय पर चर्चा कर जानी लोगों की समस्याएं:
सांसद डा. सत्यपाल सिंह बुधवार को बैंक कालोनी में वरिष्ठ चिकित्सक डा. सतीश त्यागी व सरिता त्यागी से उनके आवास पर मिले। शहर के चिकित्सकों की समस्या पर सांसद ने बात की। सरिता त्यागी ने पहल एक प्रयास संस्था द्वारा शहर में कूड़ा निस्तारण, पौधारोपण समेत विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यो की सांसद को जानकारी दी। सांसद ने पूर्व चेयरमैन रामआसरे शर्मा से भी उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों से उनकी समस्याएं जानी और उनका निस्तारण कराने का भरोसा दिया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, मुलतान शर्मा, सतपाल तेवतिया, योगेंद्र बलहारा, राजेश शर्मा, मयंक शर्मा, बोबी कुमार, अरूण कुमार, राजेंद्र रावत, अशोक कुमार, संतोष दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।