राशिफल September 25, 2021 • jitender शनिवार, २५ सितम्बर २०२१, सुबह ७:१८ बजेधन लाभ के अवसर घर पर। सत्ता सम्पन्न लोगों से सम्पर्क।मनोरथ पूर्ति पर खुशी होगी। आध्यात्मिक कार्यों में प्रगति, शक्ति की प्राप्ति।लाभ भी और प्रियजनों से भेंट भी। आज की शाम अशुभता के नाम।विश्वासपात्र ही विश्वासघात करेंगे। उधार न दें, जबान संभाल कर बात करें।आमदनी के नए साधन, तनाव मुक्त करेंगे। वाहन संबंधित समस्या का सामना।दिन सामान्य है, जोखिम न उठाएं। अनावश्यक विवाद होगा, दिन अशुभ।असंतोष और उदासी छाई रहेगी। आप सब को संतुष्ट करेंगे।घर हो या दफ्तर निष्ठा से काम करेंगे। जरूरी काम दोपहर तक होने चाहिए।जो भी करेंगे उसमें सफलता मिलेगी। प्रिय व्यक्ति के संबंध में अप्रिय समाचार मिलेंगे।कुछ कामों में आशातीत सफलता मिलेगी। अच्छा दिन, शक्ति सामर्थ्य बढ़ेंगे।पालतू पशुओं से खतरा है। प्रेम विवाह का प्रस्ताव मिलेगा।नए कार्यों पर विचार करें, लाभ होगा। आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरपूर रहेंगे।