आई आई ए बिजनेस मीट आयोजित




मोदीनगर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता

आई आई ए नोएडा चैप्टर द्वारा *होटल फार्च्यून ग्रेजिया, नोएडा* में आयोजित *आई आई ए बिजनेस मीट* में हमारे चैप्टर से डॉ मुकेश गर्ग, संजीव माहेश्वरी, बृजमोहन कपूर, मनोज माहेश्वरी, प्रमोद चौरसिया, अंकुर सक्सेना, निशांत मित्तल एवम शशि भूषण ने भाग लिया। आई आई ए द्वारा प्रारम्भ की गई यह एक ऐसी नई शुरुआत है जिसमे एकत्र होकर हम सभी सदस्य लोग अपने अपने व्यापार के हितों को एक दूसरे से न केवल बांट सकते है अपितु अपने व्यापार को बढ़ा सकते है।

इस कार्यक्रम में *नोएडा के सांसद श्री महेश शर्मा एवम हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल* मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित थे।