पार्किंग संचालक और यातायात पुलिसकर्मी के बीच मजबूत गठजोड़

 


गाजियाबाद पार्किंग संचालक और यातायात पुलिसकर्मी के बीच मजबूत गठजोड़ हैं. कलक्ट्रेट के बाहर सड़क की सर्विस लेन पर अवैध रूप से गाड़ियों को पार्क करवाकर उनसे पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। इस पर रोक के लिए अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आदेश का असर न तो पार्किंग संचालक और उसके कर्मचारियों पर पड़ रहा है न ही यातायात पुलिसकर्मी उच्चाधिकारियों के आदेश का अनुपालन करवा रहे हैं। दोनों के बीच मजबूत गठजोड़ है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। कारें ज्यादा, पार्किग के लिए जगह कम : कलक्ट्रेट के बाहर वाहनों की पार्किंग के लिए मल्टीलेवल पार्किंग बनवाई गई है। इसके साथ ही कचहरी से कलक्ट्रेट के गेट तक नाले के ऊपर किए गए पक्के निर्माण पर पार्किंग के लिए ठेका छोड़ा गया है लेकिन जो लोग सड़क की सर्विस लेन पर वाहन खड़े करते हैं। उनसे भी 50 से 100 रुपये की वसूली की जाती है। जबकि नियम के तहत ऐसा नहीं किया जा सकता है। सड़क की सर्विस लेन पर खड़े किए गए वाहन का चालान होना चाहिए।

 बयान

यातायात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़क की सर्विस लेन पर वाहन न खड़े होने दें। अगर कोई व्यक्ति वाहन खड़ा करता है तो उसके वाहन का चालान करें। यदि ऐसा नहीं किया जा रहा है तो जांच करवाई जाएगी। अवैध रूप से पार्किंग नहीं होने दी जाएगी।

- रामानंद कुशवाहा- एसपी यातायात