शामली. राष्ट्रीय लोकदल का बढ़ता जनाधार
आज दिनांक 02.09.2021 को जनपद शामली स्थित देवगार्डन प्लेस में जनपद के सभी नेतागण वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्ता एकत्रित हुए,,जिसमें चौधरी जयंत जी (राष्ट्रीयध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल)की नीतियों से प्रभावित होकर दर्जनों युवाओ ने (राष्ट्रीय लोकदल परिवार जनपद शामली के सम्मुख) थामा लोकदल का दामन।