उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी AAP

 


लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 (UP Assembly Elections 2022) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से बड़ा फैसला किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी. पार्टी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajyasabha MP Sanjay Singh) के मुताबिक अगले 15 दिन में प्रत्याशियों की पहली सूची की घोषणा होगी. उधर आम आदमी पार्टी के इस एलान के बाद उसके समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर चल रहे तमाम कयासों को विराम लग गया है.

बता दें पिछले दिनों संजय सिंह की सपा मुखिया अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात हुई थी. जिसके बाद से ही गठबंधन को लेकर कयासबाजी का दौर शुरू हो गया था. बता दें पहली बार उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में आम आदमी पार्टी ने अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिये हर संभव प्रयास शुरू कर दिया है.

खुद संजय सिंह इस अभियान का मोर्चा संभाले हुए हैं. पिछले करीब एक साल से यूपी के तमाम जिलों में वह ताबड़तोड़ दौरे कर चुके हैं. यही नहीं जमीनी स्तर पर संगठन भी पार्टी खड़ा कर रही है. इसी क्रम में अब आम आदमी पार्टी यूपी के प्रमुख शहरों में तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया.

1 सितम्बर को नोएडा और 14 को अयोध्या में तिरंगा यात्रा

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि योगी सरकार आजाद भारत में भी अंग्रेजों की तरह तिरंगा यात्रा निकालने पर केस दर्ज करा रही है. बीजेपी को हज़ारों की भीड़ एकत्रित करने और “जनआशीर्वाद यात्रा” निकालने की अनुमति है. लेकिन मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को तिरंगा यात्रा की अनुमति नहीं है. क्या बीजेपी को छोड़ सिर्फ विपक्ष के कार्यक्रमों से ही कोराना फैलने का डर है. विपक्ष के कार्यक्रमों से ही महामारी एक्ट का उल्लंघन होता है? सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और UP प्रभारी संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज करा कर योगी सरकार ने जता दिया है कि वह आप को मिल रहे अपार जनसमर्थन से घबरा गई है.

तिरंगा यात्रा निकालने पर FIR से भड़की AAP, पूछा- क्या BJP को छोड़ सिर्फ विपक्ष के कार्यक्रमों से फैल रहा कोरोना?

आप संघर्षों से निकली पार्टी है. हम मुकद्दमों से नहीं डरते. हम पूरे जोश के साथ प्रचार और अत्याचार के सहारे चल रही इस नाकारा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर इस तिरंगा संकल्प यात्रा को प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों में लेकर जाएंगे. जिसके तहत कल 1 सिंतबर को नोयडा और 14 सितंबर को अयोध्या में भी तिरंगा संकल्प यात्रा निकालेंगे.’